Site icon GK Question in hindi

चीन से निकली एक और बीमारी

कोविड 19 महामारी अभी तक खतम नहीं हुईं है कि एक और नई बीमारी दुनिया को डरा रही है !

यह बीमारी भी चीन से निकल कर आई है और वर्तमान में चीन के ऊतरी हिस्से में अपना कहर ढा रही है !

चीन के लियोओनिंग और बीजिंग इसकी सबसे ज्यादा चपेट में है !

और इस बीमारी के ऊपर(WHO) विश्व स्वास्थ्य सगंठन सतर्क हो गया है !

निमोनिया है यह बीमारी जो दुनिया को डरा रही है

यह निमोनिया चीन में बच्चों को ज्यादा चपेट में ले रहा है !

चीन में इस बीमारी की वजह से अस्पताल भर चुके है !

बीमारी के लक्षण

प्रारभिंक लक्षण निमोनिया के जैसे है ! जैसे = बुखार ,खांसी ,साँस लेने में परेशानी

बीमारी के बारे में जानकारी दी –

सबसे पहले ProMED ने इस बीमारी के बारे में चेतावनी दी है !

यह वहीं संस्था है जिसने सबसे पहले COVID 19 के बारे में बताया था !

ProMED दुनिया में मनुष्य और जानवरों में फैलने वाली बीमारियों के ऊपर नजर रखने वाली संस्था है !

ProMED के अनुसार इस बीमारी का सबसे बड़ा और पहला लक्षण तेज बुखार है और ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें !

कितनी खतरनाक है यह बीमारी

रिपोर्ट के अनुसार चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ है लेकिन इस बीमारी के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया है !

यह बीमारी कितनी खतरनाक होगी अभी तक कोई सकेंत नही मिल पाया है !

WHO इस बीमारी को देखकर पहले ही सतर्क हो गया है !

इस बीमारी के फैलने के कारण

चीनी अधिकारीयों ने कोविद 19 से प्रतिबन्ध को हटाना ,इन्फ्लूएंजा,माइकोप्लाज्मा निमोनिया ,रेसिपरटरी सिंकायटिल वायरस को फैलने का कारण बताया है !

WHO ने सुझाव दिए

सभी जरूरी वैक्सीन को पूरा रखे

बीमार लोगों से दुरी बना कर रखे

बीमार होने पर घर पर रहे

मास्क पहने और नियमित रूप से हाथ धोतें रहे

Exit mobile version