Site icon GK Question in hindi

ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -3)

ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -2)

1. गरबा किस त्यौहार के दौरान किया जाता है ?

Ans. नवरात्रि में। (मां दुर्गा एवं उनके जो अवतारों के लिए यह समर्पित है।)

2. गरबा किस राज्य का लोक नृत्य है ?

Ans. गुजरात का

3. बिहू नृत्य किस राज्य का लोक है ?

Ans. असम राज्य का ।

4. पोंगल किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?

Ans. तमिलनाडु में।

5. रामसर सम्मेलन के अनुसार विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है

Ans. 2 फरवरी को ।

6. बैंकिंग क्षेत्र के संदर्भ में IFSC में “F” का अर्थ क्या होता है ?

Ans. Financial ।

7. बिधान चंद्र रॉय पुरस्कार किस विषय में दिया जाता है ?

Ans. दवा । ( इस पुरस्कार की शुरुआत 1962 में की गई थी।)

8. वह अंतिम मौर्य शासक कौन था जिसकी हत्या उसके सेनापति ने कर दी थी ?

Ans. बृहद्रथ ।

9. अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल के दौरान, वस्त्र बाजार को किस नाम से जाना जाता था ?

Ans. सराय – ए – अदल।

10. सैनिकों को सर्वप्रथम नगद वेतन देने की प्रथा किसने शुरू की थी ?

Ans. अलाउद्दीन खिलजी ने।

11. 2011 की जनगणना के अनुसार किस पूर्वोत्तर राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?

Ans. मिजोरम ।

12. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाला राज्य कौन सा है ?

Ans. केरल राज्य।

13. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाला केंद्र शासित प्रदेश है ?

Ans. लक्षद्वीप ।

14. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला केंद्र शासित प्रदेश है ?

Ans. दादर नगर हवेली ।

15. अस्थि – भंडार उत्सव किस केंद्र शासित प्रदेश या राज्य में मनाया जाता है ?

Ans. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में।

16. किस भारतीय शहर द्वारा साल भर चलने वाले “रामायण” महोत्सव की मेजबानी करेगा?

Ans. नई दिल्ली ।

17. महिलाओं के लिए हेपिटाइटिलन में कितने इवेंट होते हैं ?

Ans. सात इवेंट ।

18. दाब की SI इकाई क्या होती है ?

Ans. पास्कल।

19. समय की SI इकाई क्या होती है ?

Ans. सेकंड।

20. ऊर्जा की SI इकाई क्या होती है ?

Ans. जूल ।

21. गणगौर त्यौहार ऐतिहासिक रूप से किस राज्य में मनाया जाता है ?

Ans. राजस्थान में ।

22. “स्वच्छ भारत मिशन” कब शुरू किया गया था ?

Ans. 2 अक्टूबर 2014 ।

23. तैराकी में पीठ के बल तैरना क्या कहलाता है ?

Ans. बैकस्ट्रोक ।

24. उस्ताद असद अली खान कौन-सा वाद्य यंत्र बजाते थे ?

Ans. रूद्र वीणा ।

25. गीता महलिक किस नृत्यशैली के लिए जानी जाती है ?

Ans. ओडीसी।

26. “कथक” शब्द का अर्थ क्या है ?

Ans. कहानी सुनाने वाला ।

27. लैप्स का सिद्धांत किस गवर्नर जनरल द्वारा बनाया गया था ?

Ans. लॉर्ड डलहौजी के द्वारा ।

28. भारतीय खिलाड़ी नवजोत कौर कौन सा खेल खेलती है ?

Ans. हॉकी ।

29. भारतीय वणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की स्थापना हुई थी

Ans. 1927 में ।

30. पंडित रविशंकर, शाहिद परवेज, अनुष्का शंकर इनका संबंध किससे है ?

Ans. सितार से ।

31. राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की शुरुआत कौन करता है ?

Ans. राष्ट्रपति ।

32. किस लड़ाई ने दिल्ली क्षेत्र को मोहम्मद गौरी के लिए खोल दिया था ?

Ans. तराइन की दूसरी लड़ाई ने।

33. तैराकी में गलत शुरुआत की कितनी चेतावनियां होती हैं ?

Ans. कोई चेतावनी नहीं होती ।

34. सिजदा ओर पैबोस प्रणाली किस दिल्ली सुल्तान द्वारा शुरू की गई थी ?

Ans. गयासुद्दीन बलवान द्वारा ।

35. शहजादा सलीम किस वर्ष मुगल सिंहासन पर बैठा था ?

Ans. 1605 में ।

36. हैंडबॉल मैच कुल कितने मिनट तक चलता है ?

Ans. 60 मिनट ।

37. पतंजलि का संबंध किस से है ?

Ans. योग दर्शन से।

38. चारमीनार कहां स्थित है ?

Ans. हैदराबाद में ।

39. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 1 मई को ।

40. गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित है ?

Ans. गुजरात में।

41. तोता – ए – हिंद के उपनाम से जाने जाते हैं ?

Ans. अमीर खुसरो।

42. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?

Ans. मुहम्मद खान।

43. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?

Ans. सिद्धार्थ।

44. किसने कहा था “दिल्ली अभी दूर” है ?

Ans. निजामुद्दीन औलिया ने ।

45. प्रोटीन का पाचन अंतिम रूप से कहां पर होता है ?

Ans. छोटा आंत में।

46. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

Ans. भरतनाट्यम से।

47. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के विख्यात कलाकार है ?

Ans. कथक नृत्य के ।

48. रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है ?

Ans. ऊंट को ।

49. मूल कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है ?

Ans. सोवियत सघ से ।

50. गुरुनानक देव का जन्म कब हुआ था ?

Ans. 1469 ईस्वी में।

51. बंगाल में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे ?

Ans. चैतन्य ।

52. पहला मानव निर्मित उपग्रह कब लॉन्च किया गया ?

Ans. 4 अक्टूबर 1957 (स्पुतनिक-1) ।

53. भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था ?

Ans. राकेश शर्मा ।

ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -2)

https://gkbooks2.in/ज्ञान-महत्वपूर्ण-पश्न-ssc-cgl-chsl-railway/

54. चांद पर पानी की खोज किसने की थी ?

Ans. नासा और ISRO ।

55. भारत का पहला चंद्र मिशन कौन सा था ?

Ans. चंद्रयान-1 ।

56. कौन सा शहर “ब्लू सिटी” के नाम से जाना जाता है ?

Ans. जोधपुर ।

57. किसे “भारत का ग्रेनरी” कहा जाता है ?

Ans. पंजाब ।

58. भारत में सबसे पुराना बांध कौन सा है ?

Ans. कल्लानई बांध ।

59. भारत का पहला स्मार्ट सिटी कौन सा है ?

Ans. पुणे ।

60. किसे “भारत का मोल्दोवा” कहा जाता है ?

Ans. सिक्किम ।

61. भारत में वन महोत्सव कब मनाया जाता है ?

Ans. जुलाई ।

62. भारत में मानसून कब आता है ?

Ans. जून से सितंबर ।

63. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 22 अप्रैल को ।

64. ओजोन परत किस गैस से बनी होती है ?

Ans. ओजोन (O₃) ।

65. गंगा नदी को साफ करने के लिए कौन सी योजना शुरू हुई ?

Ans. नमामि गंगे योजना ।

66. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Ans. मुंबई ।

67. भारत में पहली जनगणना कब हुई थी ?

Ans. 1872 में ।

68. लोकसभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

Ans. 552 ।

69. असम की राजधानी क्या है ?

Ans. दिसपुर ।

70. बिहार की राजधानी क्या है ?

Ans. पटना ।

71. टेनिस में ग्रैंड स्लैम कितने होते हैं ?

Ans. 4 ।

72. फुटबॉल मैच कितने मिनट का होता है ?

Ans. 90 मिनट ।

73. दुनिया का पहला उपग्रह कौन सा था ?

Ans. स्पुतनिक-1 ।

74. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

Ans. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ।

75. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?

Ans. कार्ल लैंडस्टीनर ।

76. डीएनए की संरचना का पता किसने लगाया ?

Ans. वाटसन और क्रिक ।

77. किस नदी को “भारत की जीवन रेखा” कहा जाता है ?

Ans. गंगा नदी को ।

78. भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?

Ans. वुलर झील ।

79. सहारा रेगिस्तान किस महाद्वीप में स्थित है ?

Ans. अफ्रीका ।

80. कौन सा देश दो महाद्वीपों में स्थित है ?

Ans. तुर्की ।

81. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ ?

Ans. 1942 में ।

82. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किसने की थी ?

Ans. दयाराम साहनी ने ।

83. महाभारत के रचयिता कौन हैं ?

Ans. महर्षि वेदव्यास ।

84. रामायण के लेखक कौन हैं ?

Ans. वाल्मीकि ।

85. “सत्यार्थ प्रकाश” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

Ans. स्वामी दयानंद सरस्वती ।

86. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ किसने लिखा है ?

Ans. बंकिम चंद्र चटर्जी ।

87. गीतांजलि” किसके द्वारा लिखी गई है ?

Ans. रवींद्रनाथ टैगोर ।

88. स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 15 अगस्त

89. गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 26 जनवरी ।

90. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 5 सितंबर को ।

91. ओलंपिक खेलों की शुरुआत कब हुई थीं ?

Ans. 1896 में ।

92. ‘हरित क्रांति’ का संबंध किससे है ?

Ans. कृषि उत्पादन बढ़ाने से ।

93. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ?

Ans. सहारा रेगिस्तान ।

94. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन सा है ?

Ans. गुजरात ।

95. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है ?

Ans. 8,848.86 मीटर ।

96. दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?

Ans. प्रशांत महासागर ।

97. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans. जवाहरलाल नेहरू ।

98. ‘जन-गण-मन’ के रचयिता कौन हैं ?

Ans. रवींद्रनाथ टैगोर ।

99. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन सा है?

Ans. राजस्थान ।

100. भारत का पहला उपग्रह कौन सा था ?

Ans. आर्यभट्ट ।

101. किस गैस को “हंसाने वाली गैस” कहा जाता है ?

Ans. नाइट्रस ऑक्साइड ।

102. कौन सा राज्य ‘चाय का बागान’ के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans. असम ।

103. मंगल ग्रह को किस नाम से जाना जाता है ?

Ans. लाल ग्रह ।

104. कौन सा ग्रह सौरमंडल में सबसे बड़ा है ?

Ans. बृहस्पति ।

105. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

Ans. 1951 में ।

106. संविधान सभा का पहला अध्यक्ष कौन था ?

Ans. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ।

107. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?

Ans. इंदिरा गांधी ।

108. श्वेत रक्त कणिकाओं (WBC) का कार्य क्या है ?

Ans. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना ।

109. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 21 जून को ।

110. “मोहिनीअट्टम” नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

Ans. केरल राज्य का ।

https://gkbooks2.in/ज्ञान-महत्वपूर्ण-पश्न-ssc-cgl-chsl-railway/

Watch, Read, Listen

Exit mobile version