, , , , GK के महत्वपूर्ण प्रश्न

सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY

1. “विश्व जल दिवस” किस दिन मनाया जाता है ?

22 मार्च को।

2. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

रवींद्रनाथ टैगोर।

3. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

बछेंद्री पाल।

4. “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” किस दिन मनाया जाता है ?

8 मार्च को।

5. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहां पर है ?

मुंबई में ।

6. कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?

असम में।

7. देश का लौह पुरुष किसे कहा जाता है ?

सरदार वल्लभभाई पटेल को।

8. नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?

कुमारगुप्त।

9. महान सम्राट अशोक किस वंश के थे ?

मौर्य वंश के ।

10. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है ?

मुंबई में।

11. रिहंद बांध किस राज्य में है ?

उत्तरप्रदेश में।

12. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?

तमिल

13. हुमायूं नामा की रचना किसने की थी ?

गुलबदन बेगम ने ।

14. भारत में प्रथम आक्रमणकारी कौन था ?

मोहम्मद बिन कासिम।

15. औरंगज़ेब का मकबरा कहां पर स्थित है ?

औरंगाबाद में।

16. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा संबंधित है ?

महाराणा प्रताप से ।

17. पाल वंश का संस्थापक कौन था ?

गोपाल ।

18. किस सिख गुरु ने फारसी में “जफरनामा” लिखा था ?

गुरु गोविंद सिंह।

19. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

उड़ीसा में ।

20. किस राज्य के शासक “नवाब वजीर” कहलाते थे ?

अवध के नवाब ।

21. पीतल में कौन-सी धातुएं होती है ?

तांबा एवं जस्ता ।

22. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां हुआ था ?

रायगढ़ में ।

23. मुगल काल की राज्य भाषा कौन-सी थी ?

फारसी ।

24. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?

उपराष्ट्रपति।

25. वाराणसी शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?

गंगा नदी के ।

26. सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे ?

बिंदुसार के ।

27. महात्मा गांधी जी को अर्ध नंगा फकीर किसने कहा था ?

चर्चिल ने।

28. चारमीनार कहां स्थित है ?

हैदराबाद में।

29. महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?

1869 में ।

30. अजंता की गुफाएं कहां स्थित है ?

महाराष्ट्र में ।

सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY

31. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है ?

उत्तरप्रदेश में ।

32. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?

सिद्धार्थ ।

33. बुद्ध किस वंश से संबंधित थे ?

शाक्य वंश से ।

34. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

1 मई को ।

35. किसने कहा था दिल्ली अभी दूर है ?

निजामुद्दीन औलिया ने ।

36. ईशा मसीहा का जन्म कहां हुआ था ?

बेथलहेम ।

37. न्याय दर्शन का लेखक था ?

गौतम ।

38. शास्त्रीय संगीत कहां से लिया गया है ?

सामवेद से ।

39. मुखौटा नृत्य का संबंध किस नृत्य शैली से है ?

कथकली ।

40. सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है ?

वीणा ।

41. मोनालिसा क्या है ?

एक चित्र ।

42. ओणम किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?

केरल का ।

43. महान सम्राट अशोक किस वंश के थे ?

मौर्य वंश के ।

44. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

इब्राहिम लोदी ।

45. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा सा है ?

ऋग्वेद ।

46. इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता कौन है ?

जे.जे. थॉमसन ।

47. सांची का स्तूप किसने बनवाया था ?

अशोक ने ।

48. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?

मणिकर्णिका ।

49. ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?

सिनेमा से ।

50. जियो और जीने दो ये किसने कहा था ?

महावीर स्वामी ने ।

51. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ?

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी ।

52. वेदों की संख्या कितनी है ?

चार ।

53. राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु है ?

30 वर्ष ।

54. चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना था ?

कुमारगुप्त प्रथम ।

55. नाट्य शास्त्र की रचना किसने की थी ?

भरत मुनि ने ।

56. चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है ?

क्रिकेट से ।

57. किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं ?

थाईलैंड में ।

58. फिरोजशाह कोटला ग्राउंड कहां स्थित है ?

दिल्ली में ।

59. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां पर थी ?

कोलकाता में ।

60. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?

1919 में ।

61. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है ?

भारतरत्न ।

62. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ?

टिहरी बांध ।

63. भारत में मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है ?

एपीजे अब्दुल कलाम को ।

64. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है ?

जैवलिन थ्रो से ।

65. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहां पर है ?

मुंबई में ।

सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY

66. दुग्ध उत्पादन में किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है ?

भारत का ।

67. भारत के राष्ट्रीय गान गाने की समय अवधि कितनी है ?

52 सेकंड ।

68. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?

एशिया महाद्वीप ।

69. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?

शाहजहां ने ।

70. भारत में सबसे ऊंची मीनार कौन-सी है ?

कुतुब मीनार ।

71. कुचिपुड़ी नृत्य कहां आरंभ हुआ था ?

आंध्रप्रदेश में ।

72. विश्व आदिवासी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

9 अगस्त को ।

73. अलीगढ़ मस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

सर सैयद अहमद ।

74. टीपू सुल्तान कहां का शासक था ?

मैसूर का ।

75. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा क्या थी?

संस्कृत ।

76. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ?

सारनाथ में ।

77. जातक” किसका ग्रंथ है ?

बौद्ध धर्म का ।

78. भारतीय पर्यटन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

25 जनवरी को ।

79. सबसे लंबी तटीय रेखा वाला राज्य कौन-सा है ?

गुजरात ।

80. नौरोज त्योहार किस से संबंधित है ?

पारसी से ।

81. बिहू किसका मुख्य पर्व है ?

असम का।

82. भारत का राष्ट्रीय गान किसने लिखा है ?

रविंद्र नाथ टैगोर ने ।

83. छठ पर्व में किस देवता की पूजा होती है ?

सूर्य देवता की ।

84. दक्षिण भारत की नदियां में सबसे लंबी नदी है ?

गोदावरी ।

85. बिहार का मुख्य त्यौहार है ?

छठ पर्व ।

86. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहां है ?

नागपुर ।

87. सुंदरवन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है ?

गंगा – ब्रह्मपुत्र।

88. लिंगराज मंदिर किस प्रदेश में है ?

उड़ीसा में ।

89. भारत में बनी पहली रंगीन फिल्म कौन सी थी ?

किसान कन्या ।

90. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहां मनाया जाता है ?

जयपुर ।

91. भारत डायनामाइट लिमिटेड केंद्र कहां स्थित है ?

हैदराबाद ।

92. गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित है ?

गुजरात ।

93. स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था ?

नरेन्द्रनाथ दत्त ।

94. मध्य प्रदेश में कुम्भ का मेला कहां लगता है ?

उज्जैन ।

95. सिख गुरु अर्जुन देव किसके शासनकाल में थे ?

जहांगीर ।

96. बुलन्द दरवाजे का निर्माण किसने करवाया था ?

अकबर ।

97. जलियांवाला बाग कहां स्थित है ?

अमृतसर ।

98. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था ?

जमालि ।

99. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है ?

भील ।

100.पोंगल किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?

तमिलनाडु का ।

सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY

https://gkbooks2.in/सामान्य-ज्ञान-महत्वपूर्ण/

Watch, Read, Listen


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *