ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -2)
1. सहारा रेगिस्तान कहां स्थित है ?
Ans. उत्तरी अफ्रीका में।
2. सर्दियों के मौसम में बोई जाने वाली फसल क्या कहलाती है ?
Ans. रबी की फसल ।
3. उकाई बांध किस राज्य में स्थित है ?
Ans. गुजरात राज्य में ।
4. मोहम्मद बेगदा किस साम्राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?
Ans. गुजरात क्षेत्रीय साम्राज्य का ।
5. दुनिया में सबसे ज्यादा वर्षा वाला स्थान कौन सा है ?
Ans. मानिसराम ।
6. रिले शब्द का संबंध किस से है ?
Ans. रनिंग से।
7. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं स्वीकृत है ?
Ans. 22 भाषाएं ।
8. हॉर्नबिल त्योहार कहां मनाया जाता है ?
Ans. नागालैंड में ।
9. एक्स-रे की खोज किसने की थी ?
Ans. कोनरोड राॅन्टजेन ने ।
10. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
Ans. फुटबॉल से ।
11. भारत सेवक समाज की स्थापना किसने की थी ?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
12. WTO का मुख्यालय कहां है ?
Ans. जिनेवा में ।
13. बिहू किस राज्य का लोकप्रिय उत्सव है ?
Ans. असम का ।
14. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे किसने किया था ?
Ans. सुभाष चंद्र बोस ने ।
15. आगरा शहर को किसने बसाया था ?
Ans. सिकंदर लोदी ने ।
16. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है ?
Ans. तमिलनाडु का ।
17. पंजाब केसरी के नाम से कौन विख्यात है ?
Ans. लाला लाजपत राय ।
18. विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहां स्थित है ?
Ans. तमिलनाडु में ।
19. पल्लव राजाओं की राजधानी क्या थी ?
Ans. कांचीपुरम ।
20. कांजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है ?
Ans. असम में ।
21. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहां हुआ था ?
Ans. लंदन में ।
22. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है ?
Ans. सिंध में ।
23. राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Ans. 29 अगस्त को ।
24. चौरी चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहां है ?
Ans. गोरखपुर में ।
25. “जय हिंद” का नारा किसने दिया था ?
Ans. सुभाष चंद्र बोस ने ।
26. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा किसने दिया था ?
Ans. सुभाष चंद्र बोस ने ।
27. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहां प्रस्तुत की थी ?
Ans. चंपारण में ।
28. एकमात्र देश जिस राज्य की राजभाषा अंग्रेज़ी है ?
Ans. नागालैंड ।
29. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
Ans. तेलुगू ।
30. चोल शासको की भाषा क्या थी ?
Ans. तमिल ।
ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -2)
31. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवाई थी ?
Ans. शेरशाह ने ।
32. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंधित है ?
Ans. सितार से ।
33. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?
Ans. ऋषभदेव ।
34. कौटिल्य ने कौन-सी रचना की थी ?
Ans. अर्थशास्त्र ।
35. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था ?
Ans. अशोक ।
36. महान सम्राट अशोक किस वंश के थे ?
Ans. मौर्य ।
37. नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?
Ans. कुमारगुप्त ।
38. औरंगज़ेब का मकबरा कहां स्थित है ?
Ans. औरंगाबाद में ।
39. “अकबरनामा” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अबुल फजल ने ।
40. पंचतंत्र किसने लिखा था ?
Ans. विष्णु शर्मा ने ।
41. किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
Ans. शाहजहां ने ।
42. बाबर की पुत्री का नाम क्या था ?
Ans. गुलबदन बेगम ।
43. वर्धमान महावीर तीर्थंकर थे ?
Ans. 24 वें ।
44. विक्रमशिला शिक्षा केंद्र के संस्थापक का नाम क्या है ?
Ans. धर्मपाल ।
45. खजुराहों स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?
Ans. चंदेल राजपूतों ने ।
46. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
Ans. उड़ीसा में ।
47. विजय स्तंभ कहां स्थित है ?
Ans. चित्तौड़गढ़ में ।
48. भारत में प्रथम आक्रमणकारी कौन था ?
Ans. मुहम्मद बिन कासिम ।
49. दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
Ans. रूस ।
50. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था ?
Ans. बाबर ।
https://gkbooks2.in/सामान्य-ज्ञान-महत्वपूर्-2/
Leave a Reply