HISTORY GK QUIZ (गुलाम वंश)
Results
#1. दिल्ली में कुतुबमीनार की नीवं किसने रखी थी ?
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख – बख्स के रूप में भी जाना जाता था
लाख – बख्स = लाखों का दान करने वाला
कुतुबुद्दीन ऐबक ने दो मस्जिदों का निर्माण और करवाया = 1) दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम और 2) अजमेर में अढाई दिन का झोपड़ा
#2. किस शासक ने उत्तर भारत में “टंका” नामक चांदी का सिक्का चलाया था ?
इल्तुतमिश ने दो सिक्के चलाये थे 1) टंका (चांदी का सिक्का)
2) जीतल (तांबे का सिक्का)
1236 में इल्तुतमिश की मृत्यु हो गई थी
#3. कुतुबमीनार का निर्माण किस शताब्दी में हुआ था ?
कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार का निर्माण शुरु करवाया था लेकिन कुतुबमीनार को पूरा इल्तुतमिश ने करवाया था |
#4. गुलाम वंश के शासकों की उत्पत्ति कहाँ से हुई थी ?
इन्होनें 1206 में गुलाम वंश की स्थापना की थी /
#5. कुतुबमीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था ?
कुतुबुद्दीन ऐबक ने प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की याद में कुतुबमीनार का निर्माण शुरु करवाया था ?
#6. दिल्ली सल्तनत की पहली और आखरी महिला शासक कौन थी ?
रजिया सुल्तान ने 1236 से 1240 तक दिल्ली की गद्दी पर शासन किया था/ रजिया सुल्तान दिल्ली सल्तनत की पहली व अंतिम महिला शासक थी /
#7. निम्नलिखित में से कौन मुहम्मद गौरी का सेनापति था ,जिसने भारत में गुलाम वंश की स्थापना की थी ?
गुलाम वंश का दूसरा नाम मामलुक वंश है
इस वंश के बाद खिलजी वंश आया था
Leave a Reply