, , , , , GK के महत्वपूर्ण प्रश्न

Que 1. रामकृष्ण मिशन ने समाज सेवा और निस्वार्थ कार्य के माध्यम से ………. आदर्श पर बल दिया ? The Ramakrishna Mission emphasized the ideal of ……….. through social service and selfless work ?

SSC CGL 2022

A) भक्ति Bhakti

B) मोक्ष Moksha

C) भगवान God

D) शिक्षा Education

Answer👉 B) मोक्ष Moksha

रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1 मई, 1897 को स्वामी विवेकानंद ने की थी। यह एक हिंदू धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन है। इसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले के बेलूर में स्थित है।

Que 2. राजा राममोहन राय ने ब्रह्म सभा के नाम से एक सुधार संघ स्थापना की जिसे बाद में……… के रूप में जाना गया ? Raja Ram Mohan Roy founded a reform association known as Brahmo Sabha which later came to be known as ………. ?

SSC CGL 2022

A) आर्य समाज Arya Samaj

B) देव समाज Dev Samaj

C) ब्रह्म समाज Brahmo Samaj

D) ब्राह्मण स्कूल Brahman School

Answer👉 C) ब्रह्म समाज Brahmo Samaj

आर्य समाज = दयानन्द सरस्वती ने 10 अप्रैल सन् 1875 ई. को मुम्बई में आर्यसमाज की स्थापना की थी।

ब्रह्म समाज = सन् 1815 में “राजाराम मोहन राय” ने “आत्मीय सभा” की स्थापना की। वो 1828 में ब्राह्म समाज के नाम से जाना गया।

देव समाज = 1887 को “शिव नारायण अग्निहोत्री” ने देव समाज की स्थापना की

Que 3. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में हड़प्पा के नगर नहीं पाऐ गए हैं ? which of the following Indian states Harappan cities have not been found ?

SSC CGL 2022

A) हरियाणा Haryana

B) राजस्थान Rajasthan

C) उत्तराखंड Uttrakhand

D) गुजरात Gujarat

Answer👉 C) उत्तराखंड Uttrakhand

हरियाणा = हरियाणा में हड़प्पा सभ्यता से जुड़े दो स्थल हैं – राखीगढ़ी और कुणाल।

राजस्थान = कालीबंगा, सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन स्थल राजस्थान में है।

गुजरात = हड़प्पा के शहर “धोलावीरा” और “लोथल” गुजरात में स्थित हैं।

Que 4. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने विजय नगर की स्थापना की थी ? Which of the following dynasties founded the Vijaya nagara state ?

SSC CGL 2022

A) संगम राजवंश Sangam dynasty

B) सोम राजवंश Soma dynasty

C) नगम राजवंश Nagam dynasty

D) तुलुव राजवंश Tuluva dynasty

Answer👉 A) संगम राजवंश Sangam dynasty ( 1336 ई. में दो भाइयों हरिहर प्रथम और बुक्का ने कर्नाटक में की थी। हंपी को अपनी राजधानी बनाया था । )

Que 5. संगम कविताओं में वर्णित तमिल शब्द “मुवेन्दार” का अर्थ क्या है ? The Tamil word ‘Muvendar’ mentioned in the Sangam poems means ……. ?

SSC CGL 2022

A) प्रधान Principal

B) तीन मुखिया Three heads

C) धनी Rich

D) धम्म महामात Dhamma Mahamat

Answer👉 B) तीन मुखिया Three heads ( चेर, चोल और पांडय से संबंधित है )

Que 6. श्याम जी कृष्ण वर्मा ने 1905 में…….. में इंडिया हाउस की स्थापना ? Shyam ji Krishna Varma established the India House in 1905 at ……… ?

SSC CGL 2022

A) न्यूयॉर्क New York

B) लंदन London

C) मुंबई Mumbai

D) पेरिस Paris

Answer👉 लंदन London

Que 7. ज्योतिबा फुले ने 1873 ई. में गुलामगिरी निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखी थी ? Jyotiba Phule wrote ‘Gulamgiri’ in 1873 in which of the following languages ?

SSC CGL 2022

A) हिंदी Hindi

B) गुजराती Gujarati

C) मराठी Marathi

D) अंग्रेजी English

Answer👉 C) मराठी भाषा में ( 1873 ई. में ज्योतिबा फुले ने “सत्यशोधक समाज” की स्थापना की थी )

Que 8. “ऑल इंडिया मुस्लिम लीग” की स्थापना 1906 में…… में की गई थी ? The “All India Muslim League” was founded in 1906 at …….. ?

SSC CGL 2022

A) ढाका Dhaka

B) सूरत Surat

C) बॉम्बे Bombay

D) मद्रास Madras

Answer👉 A) ढाका Dhaka ( 30 दिसंबर 1906 में हुई थी । मुस्लिम लीग का पहला अधिवेशन 1907 में कराची में हुआ था । )

Que 9. 1857 में जब ब्रिटिश शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ, तब मुगल सम्राट कौन था ? Who was the Mughal Emperor in 1857 when there was a massive revolt against the British rule ?

SSC CGL 2022

A) फारूखसियार Farukhsiyar

B) बहादुर शाह जफर Bahadur Shah Jafar

C) अकबर द्वितीय Akbar 2nd

D) औरंगज़ेब Aurangzeb

Answer👉 B) बहादुर शाह जफर Bahadur Shah Jafar( बहादुर शाह ज़फ़र ने 28 सितंबर, 1837 से 21 सितंबर, 1857 तक शासन किया था। ये भारत के आखिरी मुगल बादशाह थे । )

Que 10. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना ……. में हुई थी ? Revolutionary society party was founded in …….. ? https://gkbooks2.in/history-gk-questions-part-1/

SSC CGL 2022

A) 1940

B) 1925

C) 1936

D) 1929

Answer👉 A) 1940 में ।

History Gk questions Part – 1, SSC CGL, RAILWAY, Delhi Police, etc.

Que 11. हरिहर और बुक्का ने कर्नाटक में एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की और 1336 में ………. नदी के तट पर राजधानी विजयनगर की स्थापना की? Harihara and Bukka established an independent kingdom in Karnataka and founded the capital Vijayanagara in 1336 on the banks of the …….. river ?

SSC CGL 2022

(A) तुंगभद्रा Tungabhadra

(B) बेतवा Betwa

(C) महानदी Mahanadid)

(D) तापी Tapi

Answer👉 A) तुंगभद्रा Tungabhadra

Que 12. प्लासी की लड़ाई (1757) में निम्नलिखित में से किस ने इंग्लिश कंपनी का नेतृत्व किया था? Who among the following led the English Company in the Battle of Plassey (1757)?

SSC CGL 2022

(A) रॉबर्ट क्लाइव Robert Clive

(B) कैप्टन हडसन Captain Hudson

(C) वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

(D) डलहौजी Dalhousie

Answer👉 A) रॉबर्ट क्लाइव Robert Clive ( प्लासी की लड़ाई 23 जून 1757 को रॉबर्ट क्लाइव और सिराजुद्दौला के बीच हई थी )

Que 13. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘शासक – पूर्वाधिकारी’ का संयोजन दिल्ली सल्तनत के सन्दर्भ में सही है ? Which of the following combination of ‘ruler-predecessor’ is correct with reference to the Delhi Sultanate?

SSC CGL 2022

(A) अलाउद्दीन खिलजी – जलालुद्दीन खिलजीAlauddin Khilji – Jalaluddin Khilji

(B) गयासुद्दीन तुगलक – मुहम्मद तुगलक Ghiyasuddin Tughlaq – Muhammad Tughlaq

(C) जलालुद्दीन ख़लजी – अलाउद्दीन ख़लजी Jalaluddin Khalji Alauddin Khalji

(D) मुहम्मद तुगलक – फ़िरुज़ शाह तुगलक Muhammad Tughlaq – Firuz ShahTughlaq

Answer👉 A) अलाउद्दीन खिलजी – जलालुद्दीन खिलजीAlauddin Khilji – Jalaluddin Khilji

Que 14.निम्नलिखित में से कौन सा राजा हर्षवर्धन के सन्दर्भ में सही नहीं है? Which of the following is not correct about King Harshavardhana?

SSC CGL 2022

(A) हर्षचरित, हर्षवर्धन पर रचित एक जीवनी है।Harshacharita is a biography on Harshavardhana.

(B) हर्षवर्धन के दरबारी कवि हरिसेण थे। The court poet of Harshavardhana was Harisena.

(C) ह्वेन त्सांग काफी समय के लिए हर्ष के दरबार में रहे। Hiuen Tsang stayed in the court of Harsha for a long time.

(D) लगभग 1400 वर्ष पूर्व हर्षवर्धन ने शासन किया था। Harshavardhana ruled about 1400 years ago.

Answer👉 (B) हर्षवर्धन के दरबारी कवि हरिसेण थे। The court poet of Harshavardhana was Harisena.

Que 15. ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने……….में लड़कियों के लिए स्कूल की स्थापना की थी। Ishwarchandra Vidyasagar established a school for girls in……..?

SSC CGL 2022

(A) लाहौर Lahore

(B) कलकत्ता Calcutta

(C) सूरत Surat

(D) बॉम्बे Bombay

Answer👉 B) कलकत्ता Calcutta ( ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने 1849 में कलकत्ता में लड़कियों की शिक्षा के लिए पहला स्कूल शुरू किया। )

Que 16. गज़नी का सुलतान महमूद किस चोल राजा के समकालीन था? Sultan Mahmud of Ghazni was a contemporary of which Chola king?

SSC CGL 2022

(A) राजाधिराज Rajadhiraj

(B) राजेंद्र प्रथम Rajendra I

(C) राजेंद्र द्वितीय Rajendra II

(D) राजाराजा प्रथम Rajaraja I

Answer👉 B) राजेंद्र प्रथम Rajendra I

Que 17. चीनी बौद्ध तीर्थयात्री, ह्वेन त्सांग, लगभग वर्ष पूर्व भारतीय उपमहाद्वीप में आए थे। The Chinese Buddhist pilgrim, Xuan Tsang, visited the Indian subcontinent about years ago.

SSC CGL 2022

(A) 1700

(B) 1100

(C) 1400

(D) 2000

Answer👉 (C) 1400 ( ह्वेन त्सांग, ने सियुकी पुस्तक लिखी थी )

Que 18. चोल वंश के अभिलेखों में वर्णित ‘वेट्टी कर’ ……. रूप में लिया जाता था? ‘Vetti tax’ as mentioned in the inscriptions of Chola dynasty was taken in the form of ………?

SSC CGL 2022

(A) जबरन श्रम forced labor

(B) फसलों crops

(C) भू-राजस्व Land revenue

(D) नकदी cash

Answer👉 A) जबरन श्रम forced labor

Que 19.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला सत्र ……… में आयोजित किया गया था? The first session of the Indian National Congress was held in……..?

SSC CGL 2022

(A) कलकत्ता Calcutta

(B) बॉम्बे Bombay

(C) सूरत Surat

(D) मद्रास Madras

Answer👉 B) बॉम्बे Bombay ( पहला सत्र कोलकाता में 1885 में W.C बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था , इसमें कुल 72 सदस्यों ने भाग लिया था। )

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्रों की सूची

स्थापना वर्ष (1885-1900)

सत्रतारीखस्थानअध्यक्ष
1.28-30 दिसंबर 1885बंबईव्योमेश चंद्र बनर्जी
2.27-30 दिसंबर 1886कोलकातादादाभाई नौरोजी
3.27-30 दिसम्बर 1887मद्रासबदरुद्दीन तैय्यबजी (प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति)
4.26-29 दिसम्बर 1888इलाहाबादजॉर्ज यूल (प्रथम अंग्रेज राष्ट्रपति)
5.26-28 दिसम्बर 1889बंबई सर विलियम वेडरबर्न
6.526-30 दिसम्बर 1890कलकाता फिरोजशाह मेहता
7.28-30 दिसंबर 1891नागपुरपी. आनंद चार्लू
8.28-30 दिसंबर 1892इलाहाबादव्योमेश चंद्र बनर्जी
9.27-30 दिसंबर 1893लाहौरदादाभाई नौरोजी
10.26-29 दिसम्बर 1894मद्रासअल्फ्रेड वेब
11.27-30 दिसंबर 1895पुणेसुरेंद्रनाथ बनर्जी
12.28-31 दिसम्बर 1896कलकातारहिमतुल्लाह एम. सयानी
13.27-29 दिसम्बर 1897अमरावतीसी. शंकरन नायर
14.29-31 दिसम्बर 1898मद्रासआनंद मोहन बोस
15.27-29 दिसम्बर 1899लखनऊरोमेश चंदर दत्त
16.27 – 29 दिसम्बर 1900लाहौरएनजी चंदावरकर

Que 20. निम्नलिखित में से कौन सा पद कवि हरिषेण के पास नहीं था? Which of the following post was not held by the poet Harishena?

SSC CGL 2022

(A) संधि – विग्रहिक Sandhi – Vigrahik

(B) नगर श्रेष्ठी Nagar Shresthi

(C) कुमारामात्य Kumaramatya

(D) महादंडनायक Mahadandanayaka

Answer👉 B) नगर श्रेष्ठी Nagar Shresthi

Youtube Link

https://youtu.be/qfGwte3G5X8

Watch, Read, Listen


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *