History GK Part – 5 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, etc.
Que 106. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति… थी?The social system of the Harappan people was… ?
(A) उचित समतावादी / fair egalitarian
(B) दास-श्रमिक आधारित / Slave-labour based
(C) वर्ण-आधारित / Varna-based
(D) जाति आधारित / Caste based
Ans👉 (A) उचित समतावादी / fair egalitarian
Que 107. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ? Which statement is correct about the Harappan civilization?
(A) उन्हें ‘अश्वमेध’ की जानकारी थी / They had knowledge of ‘Ashwamedha’
(B) गाय उनके लिए पवित्र थी / Cow was sacred to them
(C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया / He started respecting ‘Pashupati’
(D) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी / their culture was generally not stable
Ans👉 (C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया / He started respecting ‘Pashupati’
Que 108. सिंधु घाटी के घर किससे बनाए जाते थे? What were the houses of the Indus Valley made of?
(A) ईंट / brick
(B) बांस / Bamboo
(C) पत्थर / stone
(D) लकड़ी / wood
Ans👉 (A) ईंट / brick
Que 109. हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी? To which era did the Harappan civilization belong?
(A) कांस्य युग / Bronze Age
(B) नवपाषाण युग / Neolithic Age6
(C) पुरापाषाण युग / Palaeolithic Age
(D) लौह युग / Iron Age
Ans👉 (A) कांस्य युग / Bronze Age
Que 110. भारत में 5 वीं शताब्दी के प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई थी ? Where was the ancient university of 5th century established in India?
(A) वाराणसी में / in Varanasi
(B) गया में / Gaya
(C) नालंदा में / Nalanda
(D) तक्षशिला में / Taxila
Ans👉 (C) नालंदा में / Nalanda
Que 111. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी है ? What is the script of Indus Valley Civilization?
(A) तमिल / Tamil
(B) खरोष्ठी / Kharosthi
(C) अज्ञात / unknown
(D) ब्राह्मी / Brahmi
Ans👉(C) अज्ञात / unknown
Que 112. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ? In which year was the Harappan civilization discovered?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1901
(D) 1921
Ans👉 (D) 1921
Que 113. सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कौन-सा है ?Which is the port city (port) of the Indus valley Civilization?
(A) कालीबंगन / Kalibanganb
(B) लोथल / Lothal
(C) रोपड़ / Ropar
(D) मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro
Ans👉
(B) लोथल / Lothal
History GK Part – 5 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, etc.
Que 114. वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे, उसे क्या कहते थे? What was the tax that the kings used to collect from their people in the Vedic age called?
(A) बलि / Bali
(B) वर्मन / Varman
(C) विदथ / Vidath
(D) कर / taxes
Ans👉 (A) बलि / Bali
Gk questions in hindi
Que 115. ‘आर्यों’ को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था ? Who was the first European to call ‘Aryan’ a race?
(A) सर विलियम जोन्स / Sir William Jones
(B) एच. एच. विल्सन / H.H. Wilson
(C) मैक्समूलर / Max Muller
(D) जनरल कनिंघम / General Cunningham
Ans👉 (C) मैक्समूलर / Max Muller

Que 116. Which of the following places is/are related to Buddhism ? निम्नलिखित में से कौन सा स्थान बौद्ध धर्म से संबंधित हैं?
(A) Nalanda / नालंदा
(B) Bodhgaya / बोधगया
(C) Sarnath / सारनाथ
(D) More than one of the above / एक से अधिक
Ans👉 (D) More than one of the above / एक से अधिक
Gk questions in hindi
Que 117. भारतीय संगीत का उद्गम किसमें खोजा जा सकता है? In what can the origin of Indian music be traced?
(A) ऋग्वेद की संहिता में / In the code of Rigveda
(B) यजुर्वेद की संहिता में / In the code of Yajurveda
(C) सामवेद की संहिता में / Samhita of Samveda
(D) अथर्ववेद की संहिता में / In the code of Atharvaveda
Ans👉 (C) सामवेद की संहिता में / Samhita of Samveda
History GK Part – 5 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, etc.
Que 118. गौतम बुद्ध का जन्म-स्थान था ? Birth place of Gautam Buddha was ?
(A) कुशीनगर / Kushinagar
(B) सारनाथ / Sarnath
(C) बोधगया / Bodh Gaya
(D) लुम्बिनी / Lumbini
Ans👉 (D) लुम्बिनी / Lumbini
गौतम बुद्ध के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य:
1. | जन्म | लुम्बिनी ( नेपाल के रूपन्देही ज़िले में स्थित है, यह भगवान गौतम बुद्ध का जन्मस्थान है, यह एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल है) |
2. | ज्ञान की प्राप्ति | बोध गया में |
3. | प्रथम उपदेश | सारनाथ में |
4. | मृत्यु | कुशीनगर में |
5. | पहले गुरु | आलार कलाम |
6. | दूसरे गुरु | उद्धक रामपुत्र |
Que 119. भगवान बुद्ध ने प्राण कहां त्यागे ? Where did Lord Buddha give up his life ?
(A) राजगीर / Rajgir
(B) बोधगया / Bodh Gaya
(C) सारनाथ / Sarnath
(D) कुशीनगर / Kushinagar
Ans👉 (D) कुशीनगर / Kushinagar (कुशीनगर उत्तर प्रदेश में स्थित है)
History GK Part – 5 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, etc.
Que 120. ” त्रिपिटक ” धार्मिक ग्रंथ है? “Tripitak” is the religious text of ?
(A) जैनों का / Jains
(B) बौद्धों का / Buddhist
(C) सिक्खों का / Sikhs
(D) हिन्दुओं का / Hindus
Ans👉 (d) हिन्दुओं का / Hindus
Que 121. बौद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्त्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा, ये वर्ग थे ? Buddhism left a significant impact by uniting the two sections of the society, These classes were ?
(A) वणिक एवं पुरोहित / Merchants and priests
(B) साहूकार एवं दास / money lenders and slaves•
(C) योद्धा एवं व्यापारी / warrior and merchant
(D) स्त्रियां एवं शूद्र / Women and Shudra
Ans👉 (D) स्त्रियां एवं शूद्र / Women and Shudra
Que 122. चतुर्थ बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में आयोजित की गई थी? During whose reign was the Fourth Buddhist Council held ?
(A) Ashoka
(B) Kalasoka
(C) Ajatsatru
(D) Kanishka
Ans👉 (D) Kanishka
Que 123. कर्नाटक में जैन धर्म के प्रसार का श्रेय किस शासक को दिया जाता है ? Which ruler is credited for the spread of Jainism in Karnataka?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya
(B) बिन्दुसार / Bindusara
(C) अशोक / Ashoka
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans👉 चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya
Que 124. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे पुरानी स्मृति है? Which of the following is the oldest Smriti?
(A) मनु स्मृति / Manu Smriti
(B) याज्ञवल्क्य स्मृति / Yajnvalkya Smriti
(C) नारद स्मृति / Narad Smriti
(D) बृहस्पति स्मृति / Brihaspati Smriti
Ans👉 (A) मनु स्मृति / Manu Smriti
Que 125. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे? Who was the first Tirthankara of Jains ?
(A) अरिष्टनेमी / Arishtanemi
(B) पार्श्वनाथ / Parshwanath
(C) अजितनाथ / Ajitnath
(D) ऋषभ देव / Rishabhdev
Ans👉 (D) ऋषभ देव / Rishabhdev

Que 126. महावीर कौन थे ? Who was Mahavir ?
(A) 21वें तीर्थंकर / 21st Tirthankara
(B) 24वें तीर्थंकर / 24th Tirthankara
(C) 23वें तीर्थंकर / 23rd Tirthankara
(D) 22वें तीर्थंकर /22nd Tirthankara
Ans👉 (B) 24वें तीर्थंकर / 24th Tirthankara ( महावीर स्वामी ने अपने प्रथम उपदेश में अहिंसा, करुणा और सत्य की शिक्षा दी। )
Que 127. भारत के किस राज्य में प्रथम पुरापाषाणकालीन स्थल की खोज की गई थी? In which state of India, the first Paleolithic site was discovered ?
(A) जम्मू – कश्मीर/ Jammu & Kashmir
(B) राजस्थान / Rajasthan
(C) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh
(D) कर्नाटक / Karnataka
Ans👉 (D) कर्नाटक / Karnataka
Que 128. यूनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था? Who drove the Greeks out of India ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya
(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य / Chandragupta Vikramaditya
(C) अशोक / Ashoka
(D) बिंदुसार / Bindusara
Ans👉 (A) चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya
Que 129. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ? Which event brought about a drastic change in Ashoka’s administrative policy?
(A) तीसरी बौद्ध परिषद् / Third Buddhist council
(B) कलिंग युद्ध / Kalinga war
(C) उसका बौद्ध धर्म को अपनाना / His adoption of Buddhism
(D) सीलोन को उसका मिशनरी भेजना / sending his missionary to Ceylon
Ans👉 (B) कलिंग युद्ध / Kalinga war
Que 130. कला की गांधार शैली किसके शासन काल में पनपी थी ? Gandhara style of art flourished during whose reign?
(A) हर्ष / Harsh
(B) अशोक / Ashoka
(C) कनिष्क / Kanishka
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय / Chandragupta II
Ans👉 (C) कनिष्क / Kanishka
Que 131. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ? Which battle opened the Delhi region to Muhammad Ghori?
(A) तराइन की पहली लड़ाई / First Battle of Tarain
(B) तराइन की दूसरी लड़ाई / Second Battle of Tarain
(C) खानवा की लड़ाई / Battle of Khanwa
(D) पानीपत की पहली लड़ाई / First battle of Panipat
Ans👉 (B) तराइन की दूसरी लड़ाई / Second Battle of Tarain
(तराइन का दूसरा युद्ध 1192 ईस्वी में हुआ था, जिसमें मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया था, और यह युद्ध हरियाणा के तराइन (आधुनिक तरावड़ी) के पास लड़ा गया था)
https://gkbooks2.in/history-gk-part-5-mcq-ssc-cgl-railway-delhi-police-etc/
Que 132. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था ? Which of the following Rajput kings defeated Muhammad Ghori for the first time?
(A) राय पिथौरा / Rai Pithora
(B) बघेल भीम / Baghel Bhim
(C) जयचन्द्र / Jayachandra
(D) कुमारपाल / Kumarpal
Ans👉 (A) राय पिथौरा / Rai Pithora ( राय पिथौरा “पृथ्वीराज तृतीय” का दूसरा नाम है )
Que 133. मौर्य प्रशासन के तहत ‘सीताध्याक्ष के प्रभारी अधिकारी थे ? Under Mauryan administrationthe ‘Sitadhyaksha’ was the officer in charge of ?
(A) Royal harem / शाही हरम
(B) Customs / सीमा शुल्क
(C) Mines/ खान
(D) Agriculture/ कृषि
Ans👉 (D) Agriculture/ कृषि
Que 134. किस स्तंभ शिलालेख में समुद्रगुप्त की उपलब्धियाँ दर्ज हैं, जिसे उसकी ‘विजय’ के लिए ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता था ? Which pillar inscriptions have recorded the achievements of Samudra Gupta, who was known Pas the ‘Napoleon of India’ for his conquests?
(A) Iron Pillar / लौह स्तंभ
(B) Sun Pillar / सूर्य स्तंभ
(C) Vijaya Stambha / विजय स्तंभ
(D) Allahabad Pillar / इलाहबाद स्तंभ
Ans👉 (D) Allahabad Pillar / इलाहबाद स्तंभ
Que 135. गुप्त काल के दौरान सोने के सिक्कों को किस नाम से बुलाया जाता था ? During the Gupta period, Gold coins were called by which names?
(A) Rupaka / रूपक
(B) Tanka/टंका
(C) Drama/नाटक
(D) Dinaras / दीनार
Ans👉 (D) Dinaras / दीनार

Leave a Reply