History GK Part – 7 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, GK questions in hindi, History GK etc.

Que 166. गोवा का युद्ध’ किस वर्ष लड़ा गया था ? In which year was the ‘Battle of Goa’ fought?’

(A) 1638

(B) 1642

(C) 1612

(D) 1610

Ans👉 (A) 1638

Que 167. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने पुर्तगालियों को ………. में पराजित किया। British East India Company defeated the Portuguese in the ………..

(A) Battle of Chamkaur/ चमकौर का युद्ध

(B) Battle of Suvali / सुवाली की लड़ाई

(C) Battle of Plassey / पलासी की लड़ाई

(D) Battle of Buxar / बक्सर की लड़ाई

Ans👉 (B) Battle of Suvali / सुवाली की लड़ाई

Que 168. सुगौली की संधि पर अंग्रेजों एवं ………. के द्वारा हस्ताक्षर किया गया था | The Treaty of Sagauli was signed between the British and the ……..

(A) Gurkhas / गोरखा

(B) Nawab of Bengal / बंगाल के नवाब

(C) Nawab of Awadh / अवध के नवाब

(D) Marathas/ मराठों

An👉 (A) Gurkhas / गोरखा

Que 169. 1757 का विख्यात प्लासी का युद्ध वर्तमान भारत के किस क्षेत्र में लड़ी गयी थी ? The famous battle of Plassey in 1757 was fought in which region of India?

(A) Rajasthan / राजस्थान

(B) Punjab / पंजाब

(C) Ladakh / लद्दाख

(D) West Bengal / पश्चिम बंगाल

Ans👉 (D) West Bengal / पश्चिम बंगाल

Que 170. किस लड़ाई के बाद, ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारतीय राज्यों में निवासी नियुक्त करना शुरू कर दिए था ? After which battle did East India Company start appointing the residents in Indian states?

(A) Battle of Haldighati / हल्दीघाटी की लड़ाई

(B) Battle of Buxar / बक्सर का युद्ध

(C) Battle of Plassey / प्लासी की लड़ाई

(D) Third Battle of Panipat / पानीपत की तीसरी लड़ाई

Ans👉 (B) Battle of Buxar / बक्सर का युद्ध

Que 171. प्लासी की लड़ाई सिराज उद-दौला और ब्रिटिश कम्पनी के बीच …….. लड़ी गई थी | The Battle Of Plassey Was Fought Siraj-ud-daulah And British East India Company On..

(A) 23 June 1757

(B) 21 June 1780

(C) 25 May 1765

(D) 15 May 1761

Ans👉 (A) 23 June 1757

Que 172. किसने अंग्रेजों के साथ अलीनगर संधि पर हस्ताक्षर किए? Who signed the treaty of Alinagar with the British?

(A) Mir Qasim / मीर कासिम

(B) Siraj-ud-Daula / सिराज-उद-दौला

(C) Alivardi Khan / अलीवर्दी खान

(D) Mir Jafar / मीर जाफर

Ans👉 (B) Siraj-ud-Daula / सिराज-उद-दौला

Que 173. कांग्रेस के किस अधिवेशन में असहयोग आंदोलन को अपनाया गया था ? The non-cooperation movement was adopted in which congress session?

(A) Bombay Session1921/ बॉम्बे अधिवेशन, 1921

(B) Nagpur Session1920/ नागपुर अधिवेशन, 1920

(C) Madras Session 1927/ मद्रास अधिवेशन, 1927

(D) Lahore Session 1916/ लाहौर अधिवेशन, 1916

Ans👉 (B) Nagpur Session1920/ नागपुर अधिवेशन, 1920

Que 174. 1906 में कलकत्ता में हुए कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ? Who was the President of the Congress Session held in Calcutta in 1906?

(A) Gopal Krishan Gokhle / गोपाल कृष्ण गोखले

(B) Dadabhai Naoroji/ दादाभाई नौरोजी

(C) Bal Gangadhar Tilak / बाल गंगाधर तिलक

(D) Lala Lajpat Rai / लाला लाजपत राय

Ans👉 (B) Dadabhai Naoroji/ दादाभाई नौरोजी

History GK Part – 7 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, GK questions in hindi, History GK etc.

Que 175. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के किस नेता को ‘भारत का ग्रैंड ओल्ड मैन’ कहा जाता था? Which leader of India’s freedom movement was called the ‘Grand Old Man of India’?

(A) Maulana Abul Kalam Azad / मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद

(B) Bal Gangadhar Tilak / बाल गंगाधर तिलक

(C) Lala Lajpat Rai / लाला लाजपत राय

(D) Dadabhai Naoroji / दादाभाई नौरोजी

Ans👉 (D) Dadabhai Naoroji / दादाभाई नौरोजी

Que 176. सिपाही विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था? Who was the Governor General of India during the Sepoy mutiny?

(A) Canning / कैनिंग

(B) William Bentinck / विलियम बैंटिक टिक

(C) Robert Clive / रॉबर्ट क्लाइव

(D) Warren Hastings / वारेन हेस्टिंग्स

Ans👉 (A) Canning / कैनिंग

Que 177. सेवा सदन सोसायटी की स्थापना कब हुई थी? When was the Seva Sadan Society founded?

(A) 1910

(B) 1895

(C) 1908

(D) 1922

Ans👉 (C) 1908

Que 178. निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश भारत का पहला वायसराय नियुक्त किया गया था? Who among the following was appointed as the first Viceroy of British India?

(A) Canning / कैनिंग

(B) Wavell / वेवेल

(C) Irwin / इरविन

(D) Mayo / मेयो

Ans👉 (A) Canning / कैनिंग

Que 179. ब्रिटिश भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल कौन थे जब ‘सती प्रथा’ अवैध और दंडनीय बन गई थी? Who was the then Governor-General of British India when ‘Sati Pratha’ became illegal and punishable?

(A) Cornwallis / लॉर्ड कॉर्नवालिस

(B) Wellesley / लॉर्ड वेलेजली

(C) William Bentick / लॉर्ड विलियम बेंटिक

(D) Warren Hastings / वारेन हेस्टिंग्स

Ans👉 (C) William Bentick / लॉर्ड विलियम बेंटिक

History GK Part – 7 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, GK questions in hindi, History GK etc.

Que 180. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग़ में ……….. को हुआ। The Jallianwala Bagh Massacre, Also Known As The Amritsar Massacre, Took Place In Jallianwala Bagh, Amritsar, Punjab On……

(A) 13 April 1919

(B) 13 August 1867

(C) 17 March 1909

(D) 4 May 1929

Ans👉 (A) 13 April 1919 (जलियाँवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है जहाँ 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेज़ी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शान्त बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था।)

Que 181. ब्रिटिश भारत के किस प्रान्त में राजस्व एकत्रित करने की रैयतवाड़ी प्रणाली लागू की गई थी ? In which province of British India was the Ryotwari system implemented to collect revenue?

(A) North India / उत्तरी भारत

(B) South India / दक्षिणी भारत

(C) Western India / पश्चिमी भारत

(D) Eastern India / पूर्वी भारत

Ans👉 (B) South India / दक्षिणी भारत

Que 182. 1757 में ………. के युद्ध के बाद अंग्रेजों ने भारत में राजनीतिक सत्ता प्राप्त कर ली। After the battle of India ………… in 1757, the British achieved political power in india.

(A) Aliwal/ अलीवाल

(B) Buxar / बक्सर

(C) Plassey / पलासी

(D) Saragarhi / सारागढ़ी

Ans👉 (C) Plassey / पलासी

Que 183. किसने 1873 ई. में सत्य शोधक समाज की स्थापना की? Who founded the Satya Shodhak Samaj in 1873 AD?

(A) ज्योतिबा फूले / Jyotiba Phule

(B) गोपालकृष्ण गोखले / Gopalkrishna Gokhale

(C) शिवनाथ / Shivnath

(D) उपरोक्त में से कोई नही / none of the above

Ans👉 (A) ज्योतिबा फूले / Jyotiba Phule (सत्यशोधक समाज एक सामाजिक सुधार समाज था. इसकी स्थापना ज्योतिबा फुले ने 24 सितंबर, 1873 को महाराष्ट्र के पुणे में की थी. इसका मकसद दलितों और महिलाओं के संकट को कम करना और उनके अधिकारों के लिए लड़ना था)

Que 184. सामाजिक धार्मिक संगठन ‘तत्त्वबोधिनी सभा’ का प्रारम्भ किसने किया था? Who started the socio-religious organization ‘Tattvabodhini Sabha’?

(A) राममोहन राय / Ram Mohan Roy

(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर / Debendranath Tagore

(C) राधाकान्त देव / Radhakanta Dev

(D) द्वारकानाथ टैगोर / Dwarkanath Tagore

Ans👉 (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर / Debendranath Tagore

Que 185. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का नामकरण किसने किया? Who named the ‘Indian National Congress’?

(A) दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji

(B) ए. ओ. ह्यूम / A. O. Hume

(C) बदरूद्दीन तैयबजी / Badruddin Tyabji

(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी / W. C. Banerjee

Ans👉 (A) दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji

Que 186. निम्नलिखित में से कौन लगातार छह वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रेसीडेंट रहे?Who among the following was the President of the Indian National Congress for six consecutive years?

(A) अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad

(B) दादाभाई नौरोजी /Dadabhai Naoroji

(C) गोपालकृष्ण गोखले / Gopalkrishna Gokhale

(D) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

Ans👉 (A) अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad

History GK Part – 7 MCQ SSC CGL, Railway, Delhi Police, GK questions in hindi, History GK etc.

Que 187. इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्षा कौन थी ? Who was the first Indian woman president of the Indian National Congress?

(A) सुचेता कृपलानी / Sucheta Kriplani

(B) श्रीमती एनी बेसेन्ट / Mrs. Annie Besant

(C) सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu

(D) इन्दिरा गांधी / Indira Gandhi

Ans👉 (C) सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी सत्र की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थीं। वे 1905 के बंगाल विभाजन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल हुईं।)

Que 188. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। He presided over the Haripura session of the Indian National Congress in the year 1938.

(A) जे. बी. कृपलानी / J. B. kriplani

(B) अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad

(D) सुभाषचन्द्र बोस / Subhash Chandra Bose

(C) राजेन्द्र प्रसाद / Rajendra Prasad

Ans👉 (C) राजेन्द्र प्रसाद / Rajendra Prasad

Que 189. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था ?The first Muslim President of the Indian National Congress was ?

(A) रफी अहमद किदवई / Rafi Ahmed Kidwai

(B) अब्दुल कलाम आजाद / Abdul Kalam Azad

(C) एम. ए. अंसारी / M.A. Ansari

(D) बदरुद्दीन तैयबजी / Badruddin Tyabji

Ans👉 (D) बदरुद्दीन तैयबजी / Badruddin Tyabji

https://gkbooks2.in/history-gk-part-7-mcq-ssc-cgl-railway-delhi-police-etc/

Que 190. कराची अधिवेशन में मुख्य रूप से क्या हुआ ? What happened mainly in the Karachi session ?

(A) सम्पत्तियों के अधिकारों पर संशोधन हुआ / The rights of properties were amended

(B) मौलिक अधिकारों की व्याख्या की गई / Fundamental rights were explained

(C) स्वतंत्रता के विषय में अन्तिम निर्णय लिया गया / The final decision regardingindependence was taken

(D) उक्त में कोई नहीं / none of the above

Ans👉 (B) मौलिक अधिकारों की व्याख्या की गई / Fundamental rights were explained

Youtube Link https://youtube.com/shorts/nIkorbDElOQ?feature=share


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *