ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -4)
1. दिल्ली सल्तनत की स्थापना किसने की ?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक ।
2. दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था ?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक।
3. दिल्ली सल्तनत का काल कब से कब तक चला ?
Ans. 1206 ई. से 1526 ई. तक ।
4. कुतुब मीनार का निर्माण किसने शुरू करवाया था ?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक ।
5. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा किया ?
Ans. इल्तुतमिश ।
6. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई ?
Ans. घुड़सवारी करते समय गिरने से।
7. इल्तुतमिश किस वंश का सुल्तान था ?
Ans. गुलाम वंश।
8. बलबन का असली नाम क्या था ?
Ans. गयासुद्दीन बलबन ।
9. दिल्ली सल्तनत में “चलन मुद्रा” प्रणाली किसने शुरू की ?
Ans. इल्तुतमिश ।
10. इल्तुतमिश ने किसे अपना उत्तराधिकारी बनाया ?
Ans. रजिया सुल्तान।
11. दिल्ली की पहली महिला सुल्तान कौन थी ?
Ans. रजिया सुल्तान।
12. रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी ?
Ans. इल्तुतमिश ।
13. “चालीसा” या “तुर्की अमीरों का दल” किसने बनाया ?
Ans. इल्तुतमिश ।
14. किस सुल्तान ने “खलीफा” की उपाधि का प्रयोग नहीं किया ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी।
15. “दक्षिण भारत” पर पहली बार दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने विजय पाई ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
16. “बिना सिर के शवों की मीनारें” किसने बनवाईं ?
Ans. बलबन ।
17. किस सुल्तान के समय “मार्केट नियंत्रण” नीति लागू हुई ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
18. “नगरीय कर” किस सुल्तान के समय लगाया गया ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
19. फिरोज शाह तुगलक ने कितने नगरों की स्थापना की ?
Ans. लगभग 300 ।
20. किस सुल्तान को “जिंदा पीर” कहा जाता था ?
Ans. सिकंदर लोदी।
21. “तुगलकनामा” किसने लिखा ?
Ans. अमीर खुसरो ।
22. दिल्ली सल्तनत का सबसे क्रूर सुल्तान कौन माना जाता है ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
23. कौन-सा सुल्तान “पैगंबर” की तरह शासन करना चाहता था ?
Ans. बलबन ।
24. किस सुल्तान को “विचित्र योजनाओं” के लिए जाना जाता है ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
25. लोदी वंश का सबसे शक्तिशाली सुल्तान कौन था ?
Ans. सिकंदर लोदी ।
26. किस सुल्तान ने ब्राह्मणों को कर मुक्त भूमि दी ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
27. किस सुल्तान ने सबसे ज्यादा मस्जिदें बनवाईं ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
28. “मुद्रा प्रचलन” की असफल योजना किस सुल्तान की थी ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
29. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था ?
Ans. इब्राहिम लोदी।
30. पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई ?
Ans. 1526 ई. में।
31. पानीपत की पहली लड़ाई में कौन हारा था ?
Ans. इब्राहिम लोदी ।
32. “दास वंश” का संस्थापक कौन था ?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक ।
33. दिल्ली सल्तनत के कुल कितने वंश थे?
Ans. 5 वंश ।
34. अलाउद्दीन खिलजी का शासन कब था ?
Ans. 1296-1316 ई.
35. “खिलजी क्रांति” किस वर्ष हुई ?
Ans. 1290 ई. ।
ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -4) https://gkbooks2.in/847-2/
36. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ।
37. “सिरों के मीनार” बनाने की प्रथा किसने शुरू की ?
Ans. बलबन ।
38. दिल्ली सल्तनत में “दाग” और “हुलिया” प्रणाली किसने लागू की ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
39. “मंगोल आक्रमण” से दिल्ली को किसने बचाया ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
40. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans. गयासुद्दीन तुगलक ।
41. मोहम्मद बिन तुगलक को क्या कहा जाता है ?
Ans. “पागल राजा” ।
42. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी किसने स्थानांतरित की ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
43. फिरोज तुगलक के किस मंत्री ने “तारीख-ए-फिरोजशाही” लिखी ?
Ans. जियाउद्दीन बरनी ।
44. “इब्राहिम लोदी” को किस युद्ध में हराया गया ?
Ans. पानीपत की पहली लड़ाई (1526) ।
45. दिल्ली सल्तनत का पहला अफगानी सुल्तान कौन था ?
Ans. बहलोल लोदी ।
46. “दिल्ली सल्तनत” का स्वर्ण युग किस सुल्तान के काल में था ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
47. “लोदी वंश” का संस्थापक कौन था ?
Ans. बहलोल लोदी ।
48. दिल्ली सल्तनत का सबसे छोटा वंश कौन-सा था ?
Ans. सैयद वंश ।
49. “सैयद वंश” का संस्थापक कौन था ?
Ans. खिज्र खां ।
50. किस सुल्तान ने “कुतुब मीनार” की मरम्मत करवाई ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
51. “तारीख-ए-फिरोजशाही” के लेखक कौन थे ?
Ans. जियाउद्दीन बरनी ।
52. “गयासुद्दीन बलबन” किस वंश का शासक था ?
Ans. गुलाम वंश ।
53. “अलबरूनी” किसके शासनकाल में भारत आया ?
Ans. महमूद गजनवी ।
54. “जिजिया कर” किसके शासन में लगाया गया था ?
Ans. इल्तुतमिश ।
55. किस सुल्तान ने “दास प्रथा” समाप्त करने का प्रयास किया ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
56. किसने “चंगेज खां” से भारत को बचाया ?
Ans. इल्तुतमिश ।
57. “शेरशाह सूरी” ने किसे हराकर दिल्ली पर कब्जा किया ?
Ans. हुमायूं ।
58. कौन-सा सुल्तान “महिला शासक” के रूप में प्रसिद्ध है ?
Ans. रजिया सुल्तान ।
59. “सुल्तान-ए-आजम” किसे कहा जाता है ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
60. किस सुल्तान के समय “तमगा कर” समाप्त हुआ ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
ज्ञान महत्वपूर्ण पश्न SSC, ( CGL, CHSL) RAILWAY, BANK, ARMY (Part -4) https://gkbooks2.in/847-2/
61. दिल्ली सल्तनत का सबसे लंबा शासन किस वंश का था ?
Ans. तुगलक वंश ।
62. किस सुल्तान ने “जलालाबाद” नगर बसाया ?
Ans. गयासुद्दीन बलबन ।
63. “तराइन का युद्ध” कब हुआ था ?
Ans. 1191 और 1192 ई. ।
64. दिल्ली का “खलीफा” किसे कहा जाता था ?
Ans. सुल्तान ।
65. “दीवान-ए-मुस्तखराज” किसने स्थापित किया ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
66. “सोने-चांदी की मुद्रा” किसने चलाई ?
Ans. इल्तुतमिश ।
67. “तुगलक वंश” का अंतिम सुल्तान कौन था ?
Ans. नासिरुद्दीन महमूद ।
68. किस सुल्तान ने “नवीनता और सुधार” की नीतियां अपनाईं ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
69. “जिजिया कर” किसके शासन में लगाया गया था ?
Ans. इल्तुतमिश ।
70. “अलबरूनी” किसके शासनकाल में भारत आया ?
Ans. महमूद गजनवी ।
71. किस सुल्तान ने “दास प्रथा” समाप्त करने का प्रयास किया ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
72. किसने “चंगेज खां” से भारत को बचाया?
Ans. इल्तुतमिश ।
73. किस सुल्तान ने सबसे अधिक युद्ध किए ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
74. “जामा मस्जिद” का निर्माण किसने करवाया?
Ans. सिकंदर लोदी ।
75. “इक्तादारी प्रथा” किसने शुरू की ?
Ans. इल्तुतमिश ।
76. किस सुल्तान ने “ख्वाजा” की उपाधि दी ?
Ans. बलबन ।
77. किसने “दिल्ली के चार दरवाजे” बनवाए ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
78. किस सुल्तान ने “महल-ए-खास” बनवाया ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
79. “मलिक काफूर” किस सुल्तान का सेनापति था ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
80. किस सुल्तान ने “नवरोज” पर्व मनाना शुरू किया ?
Ans. बलबन ।
81. “अलाई दरवाजा” का निर्माण किसने करवाया ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
82. दिल्ली सल्तनत के दौरान “उलेमा” कौन थे ?
Ans. धार्मिक सलाहकार ।
83. किस सुल्तान के काल में “मंगोलों” ने सबसे अधिक आक्रमण किए ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
84. “तारिख-ए-फिरोजशाही” किस सुल्तान के काल की पुस्तक है?
Ans. फिरोज शाह तुगलक।
85. “बारहवीं सदी” में दिल्ली सल्तनत का पहला आक्रमण कब हुआ ?
Ans. 1192 ई. ।
86. किस सुल्तान ने “खानजहान” की उपाधि दी ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
87. “सिकंदर लोदी” का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Ans. दिल्ली में ।
88. किस सुल्तान को “इतिहास का मूर्ख शासक” कहा जाता है ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
89. “नायब-ए-मुल्क” का पद किस सुल्तान ने बनाया ?
Ans. बलबन ।
90. किस सुल्तान ने “फौजदारी” व्यवस्था लागू की ?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ।
91. “सैयद वंश” का अंतिम सुल्तान कौन था ?
Ans. आलम शाह ।
92. “दिल्ली सल्तनत” के दौरान किसने “शराब” पर प्रतिबंध लगाया ?
Ans. बलबन ।
93. “सराय” किसके शासनकाल में बनवाई गईं ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
94. “दिल्ली सल्तनत” का सबसे कम समय शासन किस वंश का रहा ?
Ans. सैयद वंश ।
95. “दीवान-ए-अमीर कोही” किसने स्थापित किया ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
96. किस सुल्तान ने “सांची के स्तूप” की मरम्मत करवाई ?
Ans. फिरोज शाह तुगलक ।
98. किस सुल्तान को “दीनपनाह” कहा जाता था ?
Ans. हुमायूं ।
99. “लोदी गार्डन” कहाँ स्थित है ?
Ans. दिल्ली ।
100. “दिल्ली सल्तनत” के दौरान कौन-सी भाषा दरबारी भाषा थी ?
Ans. फारसी ।
101. किस सुल्तान के काल में “बदलती राजधानी” नीति अपनाई गई ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक ।
102. किस सुल्तान ने “तुगलकनामा” लिखने में योगदान दिया ?
Ans. अमीर खुसरो ।
103.”दिल्ली सल्तनत” के पतन का मुख्य कारण क्या था ?
Ans. आंतरिक कलह और बाहरी आक्रमण ।
Post Views: 251
Leave a Reply